PUB G को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में एयर फोर्स, 31 को लांच होगा नया गेम (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: भारतीय वायु सेना (IAF) PUBG मोबाइल गेम को टक्कर देने जा रही है। भारतीय वायु सेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @IAF_MCC से एक नए मोबाइल गेम के टीजर वीडियो को जारी किया है। बता दें कि PUBG की टक्कर में इस सिंगल प्लेयर मोबाइल गेम को लाया जा रहा है। इस शानदार गेम को 31 जुलाई 2019 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
इस गेम में अभिनंदन को हीरो दिखाया गया है। नई स्मार्टफोन गेम को खेलने की चाह रखने वाले यूजर्स इसे आईओएस (iOS) व एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर खेल सकेंगे। माना जा रहा है कि इस गेम के जरिए यूजर्स को थ्रिलिंग फ्लाइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।
देखें वीडियो-
Launch of #IAF #MobileGame : Android / iOS version of IAF developed Mobile Game (Single Player) will be launched on 31 Jul 19. Download on your Android / iOS mobile phone & cherish the thrilling flying experience. The multiplayer version will soon follow. The Teaser of the game… pic.twitter.com/yhfOrOZxWV
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 20, 2019
दरअसल इस गेम को लाने के पीछे भारतीय वायु सेना (IAF) का मकसद मनोरंजन के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के प्रति नौजवानों को आकर्षित करना है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एयरफोर्स में शामिल हो सकें। इस गेम में एयरफोर्स के मिग, सुखोई जैसे विमानों का इस्तेमाल होगा। यानी गेम खेल रहे व्यक्ति को मिग और सुखोई उड़ाने और उनसे हमले करने का आनंद भी इस गेम में प्राप्त होगा। बता दें कि PUBG Mobile काफी पॉपुलर मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, इसके 100 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

