पुलिस अधिकारी “सुखराम” के दुःख भरी यात्रा शुरू, घुस लेते पकड़े गए
AJ डेस्क: झारखण्ड के हजारीबाग में एसीबी टीम की एक बड़ी ट्रैप देखने को मिला है। यहाँ एसीबी की एक विशेष टीम ने छापा मार कर दारु थाना के घूसखोर जमादार सुखराम भगत को 10 हजार रूपये घूस की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल एसीबी मामले की गहनता से जाँच में जुटी है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
जानकारी के अनुसार एसीबी ने ये ट्रैप रकीब अंसारी की शिकायत पर किया है। रकीब अंसारी की माने तो उसे डोरी एक्ट के एक मामले में डीएसपी से सुपर विजन के बाद मामले में अभियुक्तों के नाम बेल देने के लिए दारू थाना का जमादार सुखराम भगत उससे 12 हजार रुपयों की मांग कर रहा था। काफी मिन्नतों के बाद सौदा 10 हजार रूपये में फाइनल हुआ था। लेकिन रकीब अंसारी ने इस सौदे की सूचना एसीबी के अधिकारियों को दे दी। जिसके बाद टीम ने जाल बिछा कर उस घूसखोर जमादार को घूस की राशि के साथ धरदबोचा।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी एसीबी सुदर्शन मण्डल ने बताया कि मामले का अनुसन्धान किया जा रहा है। अनुसन्धान में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
