J&K: आम आवाम से मिलकर उनका विश्वास हासिल कर रहे अजीत डोवाल (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने आम कश्मीरियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आपके बच्चे सुरक्षित रहें यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आपकी सलामती हमारी जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं अजीत डोवल ने आम कश्मीरियों के साथ बातचीत करते हुए उनके साथ भोजन भी किया। अजीत डोवल धारा 370 हटने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद घाटी की सुरक्षा का जायजा लेन पहुंचे थे। अजीत डोवल ने सुरक्षा बलों के साथ मुलाकात की और उनकी बातें भी सुनी।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल ने घाटी में तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों से भी मुलाकात की। उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों से भी मुलाकात कर उनका मनोबल बढाया। अजीत डोवल धारा 370 के बाद घाटी की स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
देखें वीडियो-
#WATCH Jammu and Kashmir: National Security Advisor Ajit Doval interacts with locals in Shopian, has lunch with them. pic.twitter.com/zPBNW1ZX9k
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Jammu and Kashmir: National Security Advisor Ajit Doval meets police personnel in Shopian. DGP Dilbag Singh also present. pic.twitter.com/RmYdmdtcUH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास कर इसे दो हिस्सों में विभाजित कर केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है। एक हिस्सा जम्मू-कश्मीर होगा जिसमें विधानसभा होगी जबकि दूसरा हिस्सा लद्दाख का होगा जो कि बगैर विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश होगा।
Jammu and Kashmir: National Security Advisor Ajit Doval meets security personnel in Shopian. DGP Dilbag Singh also present. pic.twitter.com/fMJH00z6uc
— ANI (@ANI) August 7, 2019

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
