पति, पत्नी और वो: प्रेमी युगल की जमकर पिटाई, दोनों पुलिस हिरासत में (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: यह मामला पति, पत्नी और वो के साथ-साथ मोब लीचिंग से भी जुड़ा हुआ है। दरअसल अवैध संबंध के आरोप में भीड़ ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत धरा और उसके बाद उन दोनों (पुरुष-महिला) को भीड़ ने जिसमें महिला का पति भी शामिल था जमकर पीटा। जब दोनों बूरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े तो भीड़ ने उन्हें उसी अधनग्न अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। मामला बिहार के किशनगंज जिले का है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
जानकारी के अनुसार इस घटना का बीजारोपण आज से एक वर्ष पहले उस वक्त शुरू हुआ जब किशनगंज थाना क्षेत्र स्थित खगड़ा हवाई अड्डा की रहने वाली यह महिला बैंक लोन लेने बंधन बैंक के स्थानीय शाखा में पहुंची। यही आरोपी कहे या पीड़ित बैंक कर्मचारी प्रवीण कुमार से इस महिला की पहली मुलाकात हुई। इसके बाद इन दोनों के बीच बातचीत शुरू हुआ। महिला का लोन भी पास हो गया। महिला को रूपये भी मिल गए। इसके बाद बैंक कर्मचारी प्रवीण कुमार लोन का ईएमआई लेने के बहाने हमेसा उक्त महिला के घर पर आने-जाने लगा। दोनों के बीच फोन पर भी घंटो घुफ्तगु होना शुरू हो गया। इसी बीच दो बच्चों की ये माँ और उस बैंक कर्मचारी के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गया।

वहीं इस बीच महिला का पति जो पेशे से एक ऑटो चालक रब्बान अपनी पत्नी और बच्चों को बेहतर जिंदगी देने की नीयत से सभी बातों से अंजान दिन-रात ऑटो चलाने में लगा रहता। लेकिन इस अवैध संबंध की भनक स्थानीय ग्रामीणों को लग चुकी थी। इसी बीच कल रात जब रब्बान काम से बाहर था उसी वक्त बैंक कर्मचारी प्रवीण महिला के घर आ गया। देर रात तक जब वह घर में महिला के साथ अकेला रहने की खबर लोगों को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना महिला के पति रब्बान को दी। रब्बान भागा-भागा घर पहुंचा। घर अंदर से बंद था तो ग्रामीणों के साथ मिलकर महिला के पति ने घर का दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश कर गया। इसके बाद का नजारा देख कर महिला के पति रब्बान और स्थानीय लोगों के होस उड़ गए। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में घर के कमरे में पाए गए थे।
देखें वीडियो-
इसके बाद क्या था। महिला के पति रब्बान बेवफाई का यह दर्द बर्दास्त नहीं कर सका और उसे गुस्सा आ गया जिसके बाद उसने और ग्रामीणों ने मिलकर इस महिला और बैंक कर्मी प्रवीण कुमार की जमकर धुलाई कर दी। जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें उसी स्थिति में पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
