धनबाद स्वास्थ विभाग के कई कर्मियों पर गिरी गाज
AJ डेस्क: धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों पर विभागीय गाज गिरनी तय है। सूत्रों ने बताया कि इसमें जिला के एक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी भी शामिल हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
विभागीय सूत्रों कि माने तो जिला के अलग अलग स्वास्थ केंद्र में पदस्थापित कतिपय एकाउंट मैनेजर को स्वास्थ्य विभाग की सेवा से बर्खास्तगी किए जाने का निर्णय लिया जा चुका है। इनपे गम्भीर आरोप हैं। मुख्यालय ने इन मामलो की जाँच करने के बाद इनके बर्खास्तगी का निर्णय लिया है। सूत्रों ने अनल ज्योति को बताया कि मुख्यालय में इस संदर्भ में निर्णय किये जाने के बाद लेटर भी इशू हो चुका है।

एक महिला कर्मी के साथ दुर्व्यहार किये जाने की शिकायत को भी मुख्यालय ने गम्भीरता से लिया है। विभाग ने महिला कर्मी के साथ दुर्व्यहार करने वाले प्रभारी को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया है। अनल ज्योति के पास प्रभारी डॉक्टर और एकाउंट मैनेजर के नाम की सूचि भी है। लेकिन मुख्यालय से इनके विरुद्ध कार्रवाई किये जाने से सम्बंधित पत्र के धनबाद आने तक इसे गोपनीय रखना ही बेहतर होगा।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
