“आयुष” के इलाज में सहयोग के लिए पी एम मोदी को पत्र लिखा सांसद ने
AJ डेस्क: धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर “आयुष” के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने की बात कही है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


धनबाद का आयुष ब्लड कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। तेरह वर्षीय आयुष के पिताजी की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नही है कि वह मुम्बई में आयुष के इलाज पर 20 लाख रूपये खर्च कर सकें। आयुष के बारे में जब सांसद पशुपति नाथ सिंह को जानकारी मिली और उन्हें एक आवेदन मिला तो उन्होंने प्रधानमंत्री को सीधे पत्र लिखते हुए आयुष के गम्भीर बीमारी और उसके परिवार की माली हालत की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधामनमंत्री राष्ट्रिय राहत कोष से शीघ्र ही राशि की व्यवस्था कराया जाए ताकि आयुष का समुचित इलाज हो सके।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
