वकीलों का SDM पर आक्रोश, टेबल पर लात चलाने की शिकायत की DC से

AJ डेस्क: एक ओर जहाँ पूरा देश 73वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है। हर तरफ 15 अगस्त की खुशियां बिखरी हुई है वहीं देश में एक जगह ऐसा भी है जहाँ स्वतंत्रता दिवस पर झंडा तोलण या यूँ कहे जगह को लेकर दो पक्षो में घमासान मचा हुआ है। आप कही जम्मू/कश्मीर के बारे तो नहीं सोचें रहें। अगर सोच रहे है तो आप गलत है। दरअसल यह मामला देश की कोयला राजधानी धनबाद की है।

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

दरअसल बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गौस्वामी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक दल धनबाद के उपायुक्त से मिला और इस दल ने धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई। जब दल बाहर नीकला तो पहले से वहाँ उनका इंतजार कर रहे मीडिया कर्मियों को जो उन्होंने बताया वो काफी चौका देने वाला था।

 

 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- ‘एसडीएम कैम्पस जहां अधिवक्ता पिछले एक सौ वर्षो से बैठते आ रहे है वहाँ वह अपने लश्कर के साथ आए और वहाँ बैठे अधिवक्ताओं को गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अपने हाथ और पैरों से मार कर अधिवक्ताओं के टेबल-कुर्सी को गिरा दिया। इसके बाद वह यहाँ से चलते बने।’

 

 

 

 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गौस्वामी ने कहा कि ‘हम हर वर्ष 15 अगस्त से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को दिन के 12 से 1 बजे के बीच अपना सारा टेबल-कुर्सी और वहाँ लगे छावनी को खुद ही हटा लेते है। ताकि 15 अगस्त के मौके पर यहाँ झंडा तोलण में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उसके बावजूद एसडीएम साहब द्वारा इस तरह की हरकत बड़ा ही चौका देने वाला है।’

 

 

अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि धनबाद के उपायुक्त ने मामला जानने के बाद जाँच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बार के अध्यक्ष ने कहा कि यदि हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो हम अपना न्याय खुद पाने में सक्षम है। इसके लिए जो भी करना पड़े हम करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »