पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी बार-बार नर्सिंग होम पर चला रहा गोली
AJ डेस्क: धनबाद के कतरास में पुलिस को चुनौती देते हुए एक अपराधी बार बार पिस्टल लेकर संजीवनी नर्सिंग होम पर धावा बोल वहां आतंक फैलाए हुए है। पहले तो उसने पिस्टल चमका कर दहशत फैलाया फिर लगभग आठ घण्टे के बाद नर्सिंग होम पर तीन से चार राउंड गोली चलाकर वहां आतंक फैला दिया। इसके बाद आई एम ए के सचिव डॉ सुशील सिंह अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल रात से ही वहां धरना पर बैठे हुए हैं।


धनबाद के कतरास का ही संजय राय नामक युवा कल शनिवार के दोपहर में संजीवनी नर्सिंग होम में घुसकर वहां के कर्मचारियों पर पिस्टल तान दिया था। इस घटना को लेकर उस वक्त नर्सिंग होम के कर्मचारियों और वहां मौजूद मरीजों के बीच दहशत फैल गया था। घटना की सूचना तत्काल कतरास पुलिस को दी गयी। नर्सिंग होम के संचालक ने CCTV में कैद उस अपराधी का फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया था जिसमे अपराधी कर्मचारियों पर पिस्टल ताने स्पष्ट नजर आ रहा है। घटना के बाद संजय राय फरार हो गया।


देखें वीडियो-
दोपहर की घटना के बाद रात्रि नौ साढ़े नौ बजे के आस पास संजय राय फिर नर्सिंग होम पर धमक पड़ता है। नर्सिंग होम को निशाना बनाकर उसने तीन चार फायरिंग कर वहां दहशत फैला दिया और पिस्टल चमकाते हुए चलता बना। संजय द्वारा नर्सिंग होम को टारगेट कर बार बार क्यों फायरिंग किया जा रहा है।इसका खुलासा नही हो पा रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती है। पुलिस को वहां से कारतूस का खोखा भी मिलता है और CCTV फुटेज में अपराधी द्वारा फायरिंग किये जाने की तस्वीर भी मिलती है।

इंडियन मेडिकल एसोशिएशन, धनबाद के सचिव डॉ सुशील सिंह नर्सिंग होम के बाहर धरना पर बैठ जाते हैं। डॉ सिंह का कहना है कि पुलिस ततपर होकर कल दिन में ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेती तो पुनः रात में इस तरह की घटना नही घटती। सचिव ने कहा कि पुलिस जब तक अपराधी को गिरफ्तार नही कर लेती है, वह धरना पर बैठे रहेंगे।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
