“धोनी की वापसी” खेल सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज
AJ डेस्क: देश के चहेते, क्रिकेट के स्टार व टेरिटोरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी अपनी आर्मी यूनिट के साथ समय बिताकर वापसी कर चुके है। वह अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ फिलहाल नई दिल्ली में है। उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते है।


विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त के बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। जिसके बाद वो दो सप्ताह के लिए जम्मू में 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ अपना समय बिताया। टेरिटोरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी ने 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को अपनी डियूटी समाप्त की और एक बार फिर क्रिकेट के लिए वापसी करते दिख रहे है।


बता दें कि भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विक्टर फ़ोर्स के हिस्से के रूप में कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था। जहाँ उन्होंने एक आर्मी ऑफिसर की ही तरह पूरे शिद्दत से पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट डियूटी की अपनी जिम्मेदारी निभाई।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
