झारखण्ड: SBI के एटीएम से 51 लाख गायब करने वाले 2 बैंक अधिकारी सहित चार गिरफ्तार
AJ डेस्क: झारखण्ड के देवघर पुलिस ने जसीडीह के एसबीआई के एक एटीएम से 51 लाख 14 हजार रुपये चोरी करने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से एडमिनिस्ट्रेशन सेल के अधिकारी संजय कुमार केसरी, कैश एडमिनिस्ट्रेशन वृंदा प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियर विजय कुमार सिंह और एटीएम गार्ड मनोज मण्डल शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 12 लाख रुपये और तीन मोबाइल बरामद किया है।


इस मामले की जानकारी देते हुए देवघर के एसपी नरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि इंजीनियर विजय कुमार सिंह, सीएमसी नामक कम्पनी के लिए कार्य करते हैं और एटीएम से सम्बंधित गड़बड़ी होने पर उसका मरम्मत करते हैं। एसपी ने बताया कि बीते 10 जुलाई को बज्रपात के कारण एटीएम की बिजली और और वहां लगे सीसीटीवी का लाइन 13 जुलाई तक खराब रहने की स्थिति में विजय कुमार सिंह के द्वारा 12 जुलाई की शाम करीब सात बजे संजय कुमार केसरी एवं अन्य अभियुक्तों ने मिलीभगत कर किसी तरह एटीएम का गुप्त पासवर्ड प्राप्त कर लिया और एटीएम के निजी गार्ड को भरोसे में लेकर इस घटना को अंजाम दिया।


एसपी देवघर ने बताया कि इस मामले में बैंक के वरीय पदाधिकारी और मैनेजर प्रशांत कुमार की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। जिसपर अनुसंधान जारी है। एसपी ने बताया कि इसमें कई अधिकारियों के संलिप्त होने की संभावना है। जिसकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरीये ही इन चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
