धनबाद पुलिस का “SPO” शराब पीकर करता रहा हंगाम (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: शराब के नशे का जलवा था ऊपर से SPO होने की गर्मी। फिर भला अपने ही इलाके में मनमानी करने से भला कौन रोक सकता है वह भी एक व्यापारी। घटना बीती रात की है। घटनास्थल पूजा टाकीज चौराहा है। वर्दी धारी खड़े हैं फिर भी SPO का नौटँकी जारी है। SPO की करतूत आप वीडियो में देख सकते हैं।


पहले यह तो जान लिया जाए कि यह “SPO” क्या चीज है। जानकार बताते हैं कि थाना स्तर पर सूचना एकत्रित करने के लिए “मुखबिर” रखा जाता है। अलग अलग प्रभारी अपने कार्यकाल में अपने भरोसे के लोगों से क्षेत्र की मुखबिरी कराते हैं। यह मुखबिर अब स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) का तमगा लिए घुमते हैं। पहले मुखबिर अपनी पहचान छिपाकर बड़े ही गोपनीय ढंग से थाना के लिए सूचना एकत्रित किया करते थे। रात के अंधेरे में या एकांत में वह पुलिस अधिकारियों से मिल उन्हें सूचना देते थे लेकिन अब तो यह SPO साहब हो गए है। इनके द्वारा खुद का परिचय SPO का देते हुए किसी को हड़काया भी जाता है। यही घटना कल रात पूजा टाकीज के चौराहा पर घटी।

देखें वीडियो-
SPO जावेद पहले ही शराब के नशे में धुत्त था। उसके कदम लड़खड़ा रहे थे। उसी मोड़ पर एक सरकारी शराब की दुकान है। नशे में धुत्त SPO शराब की दुकान पर जाकर खुद का परिचय देते हुए वहां धौंस दिखाने लगता है। दुकानदार तो पहले समझ ही नही पाता कि थाना का SPO होता क्या है। दुकानदार के द्वारा धनबाद थाना को एक कथित SPO साहब के द्वारा हंगामा किए जाने, फ्री में शराब मांगे जाने की सूचना दी गयी। दुकानदार की सूचना पर धनबाद पुलिस भी वहां पहुंच गयी। पुलिस टीम के सामने ही SPO का नौटँकी जारी था, वह हिलते डुलते खुद ही पुलिस के वाहन में जा बैठता है। SPO के स्थान पर कोई आम शराबी नशे में इस तरह नौटँकी कर रहा होता तो पुलिस वाले अपने फार्मूला से उसका नशा उतार देते लेकिन बात SPO की थी।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…




Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
