आखिर भाजपा नेता ने क्या पोस्ट कर दिया, विधायक ने कर दिया केस
AJ डेस्क: निरसा विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ फेसबुक पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। टिप्पणी करने वाला और कोई नहीं बल्कि भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक है। टिप्पणी से नाराज मासस कार्यकर्ताओं ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज करा पुलिस से अविलंब क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


दरअसल मंगलवार को निरसा के बिरला ढल निवासी भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक संजीव कुमार सिन्हा ने फेसबुक पर निरसा से मासस विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ एक अमर्यादित टिप्पणी करते हुए लिखा- ‘कौन है विधायक अरूप का चमचा…आओ, कन्हैया बिहार छोड़ दिया, जिस दिन निरसा विधायक देश के खिलाफ मुँह खोला उस दिन उसके साथ उसके खानदान में चिराग जलाने और नाम लेने वाला नहीं बचेगा, गांठ बांध लो चम्मचों एक भूमिहार का बोल है।’ इसके साथ ही उन्हें गन्दी-गन्दी गालियां और उन्हें जान से मार देने की धमकी के साथ उनके पिता के बारे में भी अभद्र तरीके से टिप्पणी किया।

जिसके बाद निरसा विधानसभा क्षेत्र में मानो राजनीतिक भूचाल आ गया। जैसे ही यह आपत्तिजनक टिप्पणी निरसा निवासी व मासस समर्थक रौशन कुमार मिश्रा ने देखा उन्होंने बाकी समर्थकों को साथ लेकर वो निरसा थाना पहुंचे। जहां उन्होंने इस आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर भाजपा नेता संजय कुमार सिन्हा के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की।


वहीं मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा, ‘हमें आशा है कि प्रशासन इस मामले पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है और बीजेपी को अभी से ही हार नजर आने लगा है। इस लिए वे इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे है। फेसबुक पर ऐसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए विवादित टिप्पणी से पूरे निरसा का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। मैं झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष को इस मामले की लिखित शिकायत करूँगा।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
