“इग्नू” में लगा बाल गोपाल का जमावड़ा, नन्हें बच्चों ने फोड़ी हांडी
AJ डेस्क: बोकारो के इग्नू प्रांगण में आज जन्माष्टमी के अवसर पर बाल गोपाल सब कान्हा के वेश भूषा में गजब का छंटा बिखेरे हुए थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “मास्टर अद्वित” और “हांडी फोड़”।

इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राज दुलारी और पुष्पा चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। लगभग एक सौ बाल गोपाल कान्हा के वेश भूषा में सजकर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।इनके बीच अद्वित और अर्थव आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।बच्चों ने हांडी फोड़ कर उसमें रखे मख्खन जमकर उड़ाया। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में अंकिता रश्मि, इंदु सिंह और श्रीमती रीना सिंह शामिल थीं।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…






Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
