SFC के जिला प्रबंधक को 90 हजार रु रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा
AJ डेस्क: बिहार में आज निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ा ट्रैप करते हुए स्टेट फूड कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक को 90 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने यह कार्रवाई एफसीआई के कार्यालय में किया। जहां खुलेआम घूस खोरी का खेल खेला जा रहा था। मामला रोहतास जिला के गौरक्षणी मोहल्ला का है।


जानकारी के अनुसार करगहर प्रखंड के कल्याणपुर पैक्स के अध्यक्ष गोबर्धन सिंघ से चावल की राशि का भुगतान करने के एवज में घूस के रूप में ढाई लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद जब इतने में बात नहीं बनी तो स्टेट फूड कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार पीड़ित गोबर्धन सिंह से एक पल्सर बाइक का दाम यानि 90 हजार रूपये का मांग किया। मामला फाइनल हो गया। लेकिन इसी बीच पीड़ित गोबर्धन सिंह ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को दे दी।


आज तय तिथि के अनुसार शिकायतकर्ता पैक्स के अध्यक्ष गोबर्धन सिंह 90 हजार रुपया लेकर गौरक्षणी मोहल्ला स्थित एफसीआई के कार्यालय पहुंचे। जहां निगरानी की टीम सादे लिबास में पहले से ही तैयार खड़ी थी। इसके बाद जैसे ही गोबर्धन सिंह ने प्रबंधक सुधीर कुमार को पल्सर बाइक का दाम यानि 90 हजार रुपया थमाया वैसे ही वहाँ मौजूद निगरानी के अधिकारियों ने उन्हें घूस की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने कार्यालय से कई कागजातों को भी जब्त किया है। जिसे लेकर वो अपने साथ चली गई। वहीं निगरानी के इस कार्रवाई से एफसीआई विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।



हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
