“डिस्को नरक में खिसको” अपनी संस्कृति अपनावें, विदेशी से प्रभावित न हो– गोबिंद दास
AJ डेस्क: इस्कॉन धनबाद के द्वारा आयोजित श्री वृंदावन जमाष्टमी महोत्सव के अंतिम दिन आज श्री पाद सुंदर गोबिंद दास ब्रह्मचारी ने कहा कि कलियुग में लोग गुण दर्शी नही बल्कि अवगुण दर्शी होते जा रहे हैं, सच्चा भक्त ही गुण दर्शी हो सकता है इसलिए प्रभु की भक्ति जरूर करें।


कोयला नगर के सामुदायिक भवन में इस्कॉन धनबाद के द्वारा तीन दिवसीय श्री वृंदावन जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव के अंतिम दिन आज श्री पाद सुंदर गोबिंद दास ने भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी संस्कृति के चकाचौंध से बचने की जरूरत है और सदियों से चली आ रही अपनी संस्कृति को ही आगे बढ़ाने की जरूरत है। महोत्सव में आज कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई। भजन संध्या पर उपस्थित भक्तगण झूमने लगे। इस मौके पर वृतचित्र का भी प्रदर्शन किया गया।



आज स्थानीय कलाकारों ने राजा भारत नाटक का सफल मंचन किया और दर्शकों की वाहवाही लूटी। नाटक के जरिये बताया गया कि राजा भारत के ही नाम पर अपने देश का नाम भारत पड़ा है। परम् परमेश्वर श्री कृष्णा को आज 56 भोग लगाया गया और उनका जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राधामोहन प्रभु, भाविक प्रभु औरचिरंजोये प्रभु ने अहम भूमिका निभायी।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
