कांग्रेस कश्मीर से धारा 370 हटाने का नही भाजपा के तरीका का विरोध कर रही: सुबोध कान्त

AJ डेस्क: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय बांकेबिहारी के दर्शन करने मथुरा स्थित वृन्दावन पहुंचे हुए है। श्री बांकेबिहारी के दर्शन के पश्चात वो यहाँ मीडिया से भी मुखातिब हुए। लेकिन यहाँ जो उन्होंने बयान दिया वो कश्मीर से हटाए गए धारा 370 को लेकर कांग्रेस द्वारा दिए गए अबतक के सारे बयानों को से जुदा था। उन्होंने कहा, ‘पार्टी जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध नहीं कर रही है बल्कि उसे हटाए जाने के तरीके का विरोध कर रही है।

 

 

 

सहाय ने कहा कि राज्य को विशेष दर्जा देने वाले इस अनुच्छेद को हटाए जाने का उनकी पार्टी विरोध नहीं कर रही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल ‘पूरी तरह नकारात्मक गाथा’ नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार न कर और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है।

 

 

 

 

बहरहाल, सहाय ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस तरह कश्मीर के लोगों की जुबान बंद कर अपनी सफलता का ढिंढोरा पीट रही है, वह गलत है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह ऐसा करके RSS का राजनीतिक एजेंडा पूरा कर रही है। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के विषय में उन्होंने कहा कि कुछ दलों के साथ पहले से ही कांग्रेस का गठबंधन है और इसे व्यापक बनाने के लिए वामपंथी दलों को भी साथ लिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी को ईवीएम ने हराया या जनता ने, यह तो वक्त ही बताएगा।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »