बिहार: आपसी रंजिश में पहले दो युवक को फिर घर में घुस महिला को मारी गोली, तीनों की मौत
AJ डेस्क: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उनके भीतर से कानून का भय लगभग समाप्त होता जा रहा है। सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद वहाँ से बड़े ही आराम से फरार हो गए। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।


इस वारदात के कारणों की अगर बात करे तो फिलहाल पुलिस हत्या का कारण आपसी विवाद बता रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अख्ता गांव निवासी एजाज खान और सलमान खान मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन से चार अपराधियों ने इन दोनों को गोली मार दी। अपराधी इसके बाद मुन्ना खान के घर में घुसे और उनकी पत्नी शाहजहां निशा को गोली मारी। इस घटना में तीनों की घटनस्थल पर ही मौत हो गई।


सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक विजय शंकर सिंह, सदर पुलिस उपाधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है। शुरुआती जांच में इस हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
