यशोदा बेन ने रामराज मंदिर में पूजा कर देश के साथ विश्व में शांति की कामना की (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्म पत्नी यशोदा बेन अपने दो दिवसीय धनबाद प्रवास के दौरान आज दूसरे दिन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बाघमारा के चिटाही स्थित रामराज मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्हें देखने वालों का हुजूम यहाँ उमड़ पड़ा था। यशोदा बेन आज मैथन स्थित कल्यानेश्वरी मंदिर भी गई जहां उन्होंने माँ की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की।

बाघमारा के प्रसिद्ध रामराज मंदिर चिटाही धाम में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन पूजा अर्चना को पहुंची। इस दौरान इनके साथ बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और उनकी पत्नी सावित्री देवी मौजूद थी। यशोदा बेन ने मंदिर पहुँच यहाँ स्थापित सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर देश की तरक्की और देश में शांति और विश्व शांति की कामना की। वहीं इस दौरान यहाँ कतरास गुजरती समाज के लोगों ने यशोदा बेन का पूरे जोश के साथ स्वागत किया।
देखें वीडियो-
वहीं रामराज मंदिर में यशोदा बेन के आने की खबर पर यहाँ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में लोग यशोदा बेन से मिलने और उन्हें देखने की इच्छा से यहाँ पहुंचे हुए थे। सभी पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन को बस एक नजर देखने को आतुर थे। यशोदा बेन के रामराज मंदिर पहुँच यहाँ पूजा-अर्चना करने पर स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो और उनकी पत्नी सावित्री देवी ने उनका आभार प्रकट किया।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
