पेड़ पर गिरता हुआ ठनका, हुआ कैमरे में कैद (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय में भारी बारिश हुई है जिसके कारण कई जगहों पर भारी बाढ़ और जलजमाव का सामना करना पड़ा है। इसी बारिश के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आसमान से बिजली गिरते हुए साफ देखा जा सकता है। बारिश के दौरान एक पेड़ पर आसमान से तेजी से कड़कती हुई बिजली गिरती है और पेड़ पर आग लग जाती है।

इसी क्षण का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। यह मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के करही गांव का है। यहां पर एक युवक अपने घर के बाहर खड़े होकर बारिश का वीडियो बना रहा था उसी समय उसके मोबाइल में ये वाकया कैद हो गया।
देखें वीडियो-
मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के करही में बारिश का वीडियो बनाने के दौरान एक युवक के कैमरे में बिजली गिरने का वीडियो कैद हुआ, भयावह! @ndtvindia #RainbowSixSiege #GodavariRiver @shailendranrb @ajaiksaran @dharamtiwari @nishatshamsi @sunilcredible @manishndtv pic.twitter.com/Ju1qtko4d7
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 15, 2019
बिजली गिरते ही पेड़ में आग लग गई जिससे पेड़ का काफी हिस्सा झुलस गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़ से बंधे पशु-मवेशी भी आग देखकर डर जाते हैं और कूदने लगते हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
