पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा, सीमा पर बढ़ी गतिविधि (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश कर रहा है। जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भी आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। आर्मी सूत्रों के मुताबिक अगस्त के अंत में केजी सेक्टर के सामने पुंछ नदी के पास पाकिस्तान के एसएसजी सैनिकों को हमारी चौकी के पास देखा गया था। भारतीय सैनिकों द्वारा देखे जाने के बाद वे वापस चले गए। उस स्थान पर पाक सैनिकों की हरकत को कैमरे ने कैद किया। जिसमें दिख रहा है पाक एसएसजी सैनिक पोस्ट के करीब है।

आज ही इससे पहले एक वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि इस्लामाबाद द्वारा समर्थित पाकिस्तानी सैनिकों या आतंकवादियों ने BAT एक्शन का प्रयास किया और तुरंत खत्म कर दिया गया। भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने हमारी चौकी के करीब नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई लॉन्च पैड्स सक्रिय कर दिए हैं। यह एलओसी से दो किलोमीटर से लेकर 100 मीटर तक की दूरी पर हैं। सूत्रों के मुताबिक गुरेज, मच्छल, केरन, तंगधार, उरी, पुंछ, नौशेरा, सुंदरबनी, आरएस पुरा, रामगढ़, कठुआ हार्बोर के इलाकों में लॉन्च पैड्स हैं।
देखें वीडियो-
#WATCH As per Army sources, in Aug end, along Poonch river in front of KG Sector, Pak's SSG troops were seen near to own post. Sensing detection by Indian troops, they rushed back to their nearest post. At the site,an action camera was found, showing Pak SSG troops near the post pic.twitter.com/3Ane9JOHBk
— ANI (@ANI) September 18, 2019
#WATCH Army sources: Infiltration or attempted BAT(Border Action Team) action by Pakistan on 12-13 Sept 2019, was seen&eliminated. In video, Indian troops can be seen launching grenades at Pak's SSG(Special Service Group) commandos/terrorists using Under Barrel Grenade Launchers. pic.twitter.com/KOnYJPWyV8
— ANI (@ANI) September 18, 2019
सेना के सूत्रों ने कहा कि घुसपैठ की सुविधा और कॉर्डिनेट करने के लिए अगस्त की शुरुआत में कालीघाटी इलाके में एक संचार केंद्र सक्रिय किया गया। सूत्रों ने कहा कि यह भी सामने आ रहा है कि पाकिस्तान के पंजाब में आतंकवादियों की भर्ती शुरू हो गई है। लश्कर-ए-तैयबा का डौरा-ए-आम और जैश-ए-मोहम्मद ने भी अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। ये प्रशिक्षण गतिविधियां मुजफ्फराबाद-मानशीरा-कोटरा कलस्टर्स में आयोजित की जा रही हैं।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
