झमाडा का हड़ताल समाप्त, जलापूर्ति शुरू, 12 घण्टे में सामान्य होगी स्थिति (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: आज फिर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने पहल करते हुए झमाडा के हड़ताली नेताओं और उपायुक्त के बीच वार्ता करा जलापूर्ति शुरू करा दिया। बैठक में छठा वेतनमान के अनुसार ही वेतन मिलने की बात पर सहमति बनने के बाद ही आंदोलित नेताओं ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। पिछले एक सप्ताह से कोयलांचल के बड़े हिस्से में जलापूर्ति ठप्प होने से पानी के लिए हाहाकार मच गया था।

उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में आज झमाडा के हड़ताली नेताओं की फिर वार्ता हुई। विधायक राज सिन्हा ने प्रयास कर इस बैठक का आयोजन कराया था। बैठक में आंदोलित झमाडा नेताओं की लगभग सभी मांगो पर सहमति बनने के बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त कर जलापूर्ति शुरू करने की घोषणा कर दी। झमाडा कर्मियों को छठा वेतनमान के अनुसार ही वेतन मिलेगा। दुर्गा पूजा के बाद झमाडा के नेता रांची जाकर कट ऑफ डेट के मुद्दे पर वार्ता करेंगे। इसके अलावा जिन बिंदुओं पर भी प्रशासन और हड़ताली नेताओं के बीच जिच कायम थी। आज वह सब क्लियर हो गया।
देखें वीडियो-
यहां बता दें कि झमाडा कर्मियों के हड़ताल के कारण कोयलांचल की लाखों की आबादी पिछले एक सप्ताह से बून्द बून्द पानी के लिए तरस गयी थी। जल संकट से त्रस्त लोगों ने तो आज केंदुआ डीह में सड़क जाम तक कर दिया था।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
