निरसा में कोयला चोरी की आवाज राजधानी में गूंजी, DGP को रोबिन ने सौंपा पत्र
AJ डेस्क: धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने आज सूबे के पुलिस महा निदेशक से भेंट कर निरसा और कालूबथान क्षेत्र में चल रहे कोयला के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।

जिला परिषद अध्यक्ष श्री गोराईं ने सूबे के मुख्यमंत्री से भी मिलने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री के रांची से बाहर होने के कारण उन्होंने सी एम कार्यालय में पत्र दे दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे से भेंट कर उन्हें एक पत्र देते हुए कहा कि धनबाद के निरसा और कालू बथान क्षेत्र के दर्जनों भट्ठा में शाम ढलते ही चोरी का कोयला गिरने लगता है, यह सिलसिला अहले सुबह तक जारी रहता है। इन भट्ठों में कोयला का पोड़ा बनाकर दूसरे राज्यो में भेज दिया जाता है।

श्री गोराईं ने कहा है कि इस काले कारोबार को कुछ सफेद खादी वालों का सरंक्षण प्राप्त है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि निरसा और कालू बथान पुलिस को अनेकों बार पत्र दिए जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
इधर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी करवा अवैध कोयला पकड़वाते भी रहते हैं। निरसा, गोबिन्दपुर के अलावा जिला के अन्य क्षेत्रों में आए दिन अवैध कोयला पकड़े जाने की सूचना मिलते रहती है। फिर भी हो सकता है कि वरीय अधिकारियों की नजर से बचाकर कहीं कोयले का अवैध कारोबार होता हो, जिसे आज रोबिन गोराईं ने रांची तक पहुंचाया है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
