दिल्ली एन सी आर से जम्मू कश्मीर तक भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता
AJ डेस्क: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जम्मू कश्मीर में भी भूकंप आया है। ईएमएससी के मुताबिक भूकंप 6.1 की तीव्रता का भूकंप था, जिसका केंद्र पाकिस्तान के लाहौर से करीब 137 किमी उत्तर पश्चिम में था। भूकंप का केंद्र लाहौर से करीब जाटलान में था। शाम करीब 4.30 बजे जलजले ने दस्तक दी। भूकंप का ज्यादा असर पाकिस्तानी इलाकों में हुआ है। लेकिन उसका असर भारत में भी दिखाई दिया।भूकंप के तेज झटकों से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा हिल गया। लोग घरों से बाहर निकल गए।

जानकारों का कहना है कि जिस इलाके में जलजले ने दस्तक दी वो आमतौर पर भूगर्भीय हलचल से मुक्त रहा है। अभी यह नहीं पता चल सका है कि भूकंप, धरती की सतह से कितने किमी नीचे आया था। लेकिन जिस तरह से रिक्टर स्केल पर तीव्रता दर्ज की गई है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है जलजले ने पृथ्वी की सतह से कम दूरी पर दस्तक दिया होगा।
European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC): Earthquake of magnitude 6.1 at Richter scale strikes 173 km North West of Lahore, Pakistan. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
