झरिया बलियापुर मार्ग बयाँ कर रही विकास की गाथा, मुझे वोट दो

AJ डेस्क: सूबे में चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है। सभी नेताओं को वोट चाहिए। अभी जो प्रतिनिधि हैं या जो जन प्रतिनिधि बनने का ख्वाब लेकर क्षेत्र में वोट मांगे फिर रहे हैं। इससे अलग समस्याओं से कराहती जनता अभी भी चलने लायक सड़क, बिजली और पानी तक के मांग में ही उलझी हुई है।

 

 

 

 

झरिया स्टेशन इलाका पार करते ही बलियापुर मुख्य मार्ग पर विकास को और विकास करने का दावा ठोंकने वालों को मुंह चिढ़ाती यह सड़क आपको मिल जाएगी। अभी इसको सड़क कहना भी सही नही होगा। वोट की राजनीति से मतलब रखने वालों को भला जनता की इन समस्याओं से क्या लेना देना है। कौन सा उन्हें रोज इधर से गुजरना है। जिसे गुजरना है,जिसे दोपहिया संग गड्ढे में उल्ट जाना है, वह चिंता कर। नेता जी की भारी भरकम बड़ी गाड़ियां आराम से पार हो जाएगी।

 

 

क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस तलाबनुमा सड़क के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। परेशान लोगों जिसमे स्कूली बच्ची भी शामिल हैं ने विरोध स्वरूप तलाब रूपी सड़क के पास खड़ा होकर नारेबाजी किया।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »