महाराष्ट्र: बसपा नेता ने EVM पर फेंका स्याही, लगाए नारे, हुए गिरफ्तार (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले गए। कुछ जगहों को छोड़कर पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। मतदान खत्म होने के बाद जारी हुए सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स में राज्य में एक बार फिर भाजपा-शिवसेना की सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। राज्य के ठाणे में एक पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा हुआ।

दरअसल बहुजन समाज पार्टी के नेता सुनील खाम्बे ने विरोध का प्रदर्शन करते हुए EVM पर स्याही फेंक दी। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। ठाणे में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही थी लेकिन इस बीच बसपा नेता सुनील कांबे पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे और पोलिंग बूथ से बाहर निकलते ही कांबे ईवीएम पर स्याही फेंकने लगे। इस दौरान कांबे ने ‘ईवीएम मुर्दाबाद’ और ‘ईवीएम नहीं चलेगा’ के नारे भी लगाए।
देखें वीडियो-
#WATCH Thane: A Bahujan Samaj Party (BSP) leader, Sunil Khambe threw ink on the EVM at a polling booth while voting for #MaharashtraAssemblyPolls was underway today. He was raising slogans of "EVM murdabad" & "EVM nahi chalega". He was later taken to a police station by police. pic.twitter.com/92MnGO2IEa
— ANI (@ANI) October 21, 2019
विधानसभा चुनावों में शाम छह बजे मतदान समाप्त होने तक 60.46 फीसदी वोट पड़े। चुनाव आयोग की मानें तो मतदान के अंतिम आंकड़े बढ़ सकते हैं और ये मंगलवार को उपलब्ध होंगे। वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में राज्य में 63.38 फीसदी मतदान हुआ था।
राज्य में कुल 4698 ईवीएम- वीवीपैट मशीनों, 665 बैलट इकाइयां, 596 नियंत्रण इकाइयां और 3437 केवल वीवीपैट मशीनों में खराबी आईं। ईवीएम में खराबी की कुल 361 शिकायतें दर्ज कराई गईं जिनमें 152 कांग्रेस ने और 89 शिकायतें शिवसेना ने कीं।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
