धनतेरस के पूर्व संध्या पर वासेपुर और भूली को विधायक राज का तोहफा
AJ डेस्क: धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र वासेपुर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है और इसी कड़ी में आज जर्जर हो चुके पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। साथ ही भूली में भी एक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

कभी रिमझिम तो कभी तेज हो रही बारिश के बीच धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने विकास के दो कार्यों का शिलान्यास किया। समाज में एक सोच है कि मुस्लिम समाज का वोट भाजपा को नही मिलता। वोट की राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा के विधायक राज सिन्हा लगातार वासेपुर का दौरा करते ही हैं,साथ ही उसके विकास की भी सोचते हैं। वासेपुर आरा मोड़ पथ का यह पुल जर्जर हो चुका है। बताया जाता है कि यह पुल अंग्रेज के जमाने का बना हुआ था। पिछले दिनों यहां एक बड़ा गोफ भी बन गया था। विधायक ने वासेपुर के इस महत्वपूर्ण पुल के लिए विधान सभा में आवाज भी उठायी और मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस पुल निर्माण के लिए बात की। ततपश्चात नये पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली।
श्रमिक नगरी भूली टाउनशिप के आम बगान में भी विधायक ने तीन किलोमीटर सड़क के मजबूतीकरण और चौड़ी करण कार्य का शिलान्यास किया। आम बगान मोड़ से डी ब्लॉक तक की सड़क जर्जर हो चुकी थी। इस सड़क का कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत हो चुका है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
