शहीद शशिकांत के माता पिता संग उपायुक्त ने मनाया दीवाली, दी जमीन के कागजात
AJ डेस्क: धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार ने शहीद शशि नाथ पांडे के घर जाकर उनके परिजनों संग दीवाली मनाया। उपायुक्त के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी थे। उपायुक्त ने शहीद के माता पिता को दस डिसमिल जमीन के कागजात भी सौंपा।

शहीद शशि कान्त के माता पिता की आँखे तब भर आईं, जब उपायुक्त अमित कुमार उनके घर पहुंच गए और दीपावली के अवसर पर उन्होंने शॉल ओढ़ा मुंह मीठा कराया। उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मान मिलने पर शहीद के माता पिता की आँखे गीली हो गईं। उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि वे हर दीपावली की सन्ध्या शहीदों के घर जाते हैं और देश के लिए शहीद होने वालों के परिजनों के संग दीपावली की ख़ुशी साझा करते हैं।

धनबाद के जोड़ापोखर स्थित शहीद शशि कान्त पांडे के पिता राजेश्वर पांडे और माता ललिता देवी को उपायुक्त अमित कुमार ने बलियापुर अंचल अंतर्गत दस डिशमिल जमीन का कागजात सौंपा। यहां बता दें कि शशि कान्त पांडे 17 दिसम्बर 2013 को सेना में भर्ती हुए थे और 17 दिसम्बर 2016 को ही श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हो गए थे।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
