अयोध्या मसले पर फैसला पक्ष में आवे, अखंड कीर्तन-रामायण पाठ जारी (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: अयोध्या ज़मीन विवाद मामले में फ़ैसले की तारीख़ नज़दीक आ गई है। साधू-संतों को उम्मीद है कि फ़ैसला हिंदूओं के पक्ष में आएगा। इसी वजह से वो हर्षोल्लास भी ज़ाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग जिनके मन में आने वाले फैसले को लेकर संसय है वो ऊपर वाले की धूनी रमाए हुए है ताकि फैसला उनके ही पक्ष में आए। एक ऐसा ही मामला झारखण्ड के बोकारो जिला में देखने को मिला जहां भगवान श्री राम जी के पक्ष में ही फैसला आए इसके लिए लोग अखंड कीर्तन कर रहे है।
बोकारो जिला के बोकारो थर्मल स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। यहाँ हरिकीर्तन के साथ रामायण पाठ भी किया जा रहा है। कीर्तन में शामिल लोगों ने कहा कि भगवान श्रीराम के जन्म स्थल अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर यह अनुष्ठान किया जा रहा है। ताकि भगवान श्रीराम और हनुमान जी फैसला सुनाने वाले जजों को सद्बुद्धि दें और वो फैसला राम भक्तों के पक्ष में सुनाए।
देखें वीडियो-
बता दें कि अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी हो गई है और इस केस में जल्द ही फैसला आने वाला है
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
