आजसू-भाजपा गठबंधन पर संशय, लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ प्रत्याशी उतारा
AJ डेस्क: आजसू ने ग्यारह प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है। आजसू ने कई जगह भाजपा के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारकर गठबंधन पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
बोकारो जिला के चंदनकियारी से अमर बाउरी मंत्री भी रह चुके हैं हालाँकि अभी भाजपा ने वहां से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की है लेकिन आजसु ने उमा कान्त रजक को चंदनकियारी से टिकट दिए जाने की घोषणा कर डाली है। धनबाद के सिंदरी से भाजपा ने इंद्रजीत महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है तो आज आजसु ने भी सिंदरी से मंटू महतो को चुनावी अखाडा में उतारने का एलान कर दिया है। आजसू प्रमुख सुदेश महतो एक बार फिर सिल्ली से भाग्य आजमा रहे हैं। श्रीमती सुनीता चौधरी को रामगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ चक्रधरपुर से राम लाल मुंडा को मैदान में उतार आजसु न जाने कौन सा सन्देश देने का प्रयास कर रही है।

यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि सिमरिया, चक्रधरपुर, सिंदरी और मांडू सीट पर भाजपा पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। इसके बाद आजसु का इन सीटों पर अपना प्रत्याशी देना गठबंधन धर्म में रोड़ा बनता दिख रहा है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
