कांग्रेसियों की निकली हवा, फिर पांच साल बाद दिखेंगे- रागिनी सिंह
AJ डेस्क: पीएम मोदी और सीएम रघुवर सरकार के खिलाफ झूठा भ्रम फैलाने वाले नेताओं की पोल खुल चुकी है। कांग्रेस नेताओं की हवा भी गुल हो चुकी है। विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। यह बातें भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने शुक्रवार को कही। रागिनी सिंह ने कहा कि जनता के सामने विपक्ष का ढोंग और कांग्रेस की नौटंकी सामने आ चुकी है। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि पोस्टर राजनेताओं से थोड़ा दूर ही रहें। चुनाव के दरमियान ऐसे नेता भी आएंगे जो सिर्फ पोस्टर में दिखाई देंगे। फिर 5 साल पोस्टर से भी गायब हो जाएंगे।
शुक्रवार को झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा, ‘झरिया में जो भी कमियां होंगी उन्हें मैं दूर करूंगी। झरिया के लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। इस विधानसभा से मेरा पारिवारिक नाता है। इसलिए यह विधानसभा मेरे लिए सर्वोपरि है।’ उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से ना मैं कभी दूर रही हूं और ना दूर रह पाऊंगी। रागिनी सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और प्यार ही मेरे लिए काफी है।

इस दौरान उन्होंने लोगों से 16 दिसंबर को भरी संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग करने को कहा। रागिनी ने कहा कि आप विकास को गति देने को लेकर अपने मत का जरूर प्रयोग करें।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
