Big News: धनबाद जिला के एक “दबंग” प्रत्याशी के वाहन से बूथ संचालन के रूपये की हुई लूट (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: मतदान में रुपयों का दुरूपयोग तो आपने कई बार सुना होगा, आज हम आपकों उसका वीडियो भी दिखाएंगे। ज्ञात हो कि कल झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2019 के चौथे चरण का मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने-अपने हिसाब से मत को अपने पक्ष में करने को लेकर अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी है। ऐसे में रुपयों का भी दुरूपयोग होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
यहाँ हम आपकों एक विडियो दिखाने जा रहे है, जो ‘अनल ज्योति’ के हाथ लगा है। यह वीडियो आज का है और यह वीडियो धनबाद के बाघमारा से सम्बंधित बताया जा रहा है।
इस वीडियो में एक सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो दिख रही है। जिसका नंबर JH 10 BW 3963 है। इस गाड़ी को धनबाद के सर्किटांड़ नामक एक जगह, जो बरोरा थाना अंतर्गत बताया जा रहा है। वहीं एक सड़क पर कुछ स्थानीय ग्रामीणों रुकवाया था।
देखें वीडियो-
इस वीडियो में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि ग्रामीणों ने खुद से इस गाड़ी की तलाशी ली। उन ग्रामीणों की तलाशी के दौरान उस स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से से चुनाव सम्बंधित कागजात और उसके साथ 5-5 हजार रूपये से भरे लिफाफे भी मिले है। जो कौतूहल का विषय बन चुका है।
दबंग प्रत्याशी का यह गाड़ी अलग अलग बूथ का चुनाव सामग्री लेकर जा रहा था। गांव के मन चढू लड़को ने रुपयों से भरा लिफाफा लूट लिया। बूथ पर 5-5 हजार रूपये का लिफाफा किस मकसद से भेजा जा रहा था, निश्चित ही यह जाँच का विषय है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
