CAA पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में घिरे कांग्रेसी नेता, कोर्ट पहुँचा मामला
AJ डेस्क: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कथित रूप से उकसाने वाला बयान देने के लिए कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य के खिलाफ यहां के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत वकील प्रदीप गुप्ता की तरफ से दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एवं पत्रकार रवीश कुमार का भा नाम शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीजेएम कोर्ट ने शिकायत को स्वीकार कर लिया है और इस मामले पर आगामी 24 जनवरी को सुनवाई होगी। शिकायत में कहा गया है कि इन नेताओं एवं पत्रकार ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कथित रूप से उकसाने वाला बयान दिया। बता दें कि इस कानून में 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
