नई सरकार का स्वागत: नक्सलियों ने डायनामाइट लगा उड़ाया अर्द्ध निर्मित अस्पताल भवन

AJ डेस्क: झारखण्ड के 11 वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण से पूर्व शनिवार रात खूंटी के अड़की थाना अंतर्गत बाड़ीनिजकेल पंचायत के सेल्दा गांव में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने एक निर्माणाधीन अस्पताल को डायनामाइट से उड़ा दिया।

 

 

शहीद बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलीहातू क्षेत्र से लगभग 3 किलोमीटर दूर बाड़ीनिजकेल पंचायत के सेल्दा गांव में करोड़ों की लागत से बन रहे अस्पताल को भाकपा माओवादियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। जिससे सामने की दीवारें और छत बूरी तरह ढह गया। धमाका इतना तेज था की इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे जोरदार बम की आवाज सुनाई पड़ी। लोग इस जोरदार आवाज को सुनकर सहम गए।

 

 

 

सुबह होने पर गांव के लोग हिम्मत जुटा कर मौके पर पहुंचे। अस्पताल का भवन ढह चुका था। नक्सलियों द्वारा वहां पोस्टर भी चिपकाया गया था। जिसमें माओवादियों ने धमकी देते हुए लिखा था, ‘स्कूल से पुलिस कैम्प हटाया जाए। निवेदक:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)।’ माओवादियों की इस कार्रवाई से क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इस सरकार के लिए भी नक्सलवाद एक बड़ी समस्या बनने वाली है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »