ननकाना साहब प्रकरण: धनबाद के सिख समुदाय में आक्रोश, पुतला जलाया
AJ डेस्क: देश की कोयला राजधानी धनबाद में आज पाकिस्तान के वजीरेआजम इमरान खान को न सीर्फ जूतों से पीटा गया, बल्कि उनका पुतला भी जलाया गया। इतना ही नहीं इस दौरान पाकिस्तान हाय, हाय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। लोगों का ये आक्रोश पिछले दिनों पाकिस्तान स्थित ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हुए हमले के खिलाफ फूटा था।
पाकिस्तान शर्म करो, पाकिस्तान होश में आओ, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लिखें तख्तियों के साथ सैकड़ो सिक्ख समुदाय सिक्ख संगत के बैनर के साथ अपना आक्रोश व्यक्त करने आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पहुंचे थे। इस दौरान सिक्ख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान विरोधी और इमरान खान को फांसी दो जैसे नारे भी लगाए।

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान स्थित आस्था के केंद्र ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर पाक उपद्रवियों द्वारा न सिर्फ पथराव किया गया था बल्कि गुरूद्वारे के विरोध में नारे भी लगाए गए थे। जिसके बाद न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी पाकिस्तान के इस नापाक हरकत के खिलाफ विरोध जताया गया था।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
