चौंकिए नहीं: संथाल में हुई वज्रपात ने दो मासूम सहित तीन की ले ली जान
AJ डेस्क: झारखण्ड के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के विधानसभा क्षेत्र नाला में गुरुवार को वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में दो बच्चे समेत तीन लोग शामिल है।
जानकारी के अनुसार जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित बैनुडीह पंचायत के खैरबनी गांव में देर रात से ही हो रही बूंदा-बांदी के बीच आज सुबह तेज वज्रपात हुई। यह वज्रपात सुबह तक़रीबन बजे के आसपास 40 वर्षीय ढेंनका टुड्डू के मकान पर हुआ। वज्रपात इतना तेज था कि घर में बैठे तीन लोग गृहस्वामी ढेंनका टुड्डू और उसके दो बच्चे 6 वर्षीय लक्ष्मी टुड्डू और 7 वर्षीय अंजली टुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घर अन्य छह सदस्य इस वज्रपात में घायल हो गए।
तत्काल गांव वालों की मदद से सभी घायलों को नाला प्रखंड के कुंजबोना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ तीन की हालत को बनी हुई है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
