झरिया: मानवता को तार-तार किया पुलिस ने, शव को रड में बांध घसीटते ले गए
AJ डेस्क: आज झरिया से एक दृश्य निकल कर सामने आया। जो न सिर्फ चौकां देने वाला है बल्कि मानवता को भी शर्मसार करने वाला है। और ये दृश्य खुद स्थानीय पुलिस ने पैदा किया। दरअसल झरिया के भगतडीह स्थित ऐना फायर प्रोजेक्ट की झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने गैरजिम्मेदारी का परिचय देते हुए उस युवक के शव को वहाँ से ले जाने के लिए किसी स्ट्रेचर का प्रयोग न करके एक रड में शव को बांध कर घसीटते हुए वहाँ से ले गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव भगतडीह ऐना फायर प्रोजेक्ट की झाड़ियों से पुलिस ने बरामद किया है। हत्यारे ने पहचान छिपाने युवक के चेहरे को पत्थरों से बूरी तरह कुचल दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। क्रूरता से युवक की हत्या की गई है। हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पतंग उड़ा और पतंग लूटने यहाँ आए कुछ बच्चों को यह शव दिखी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली।
देखें तस्वीरें-
पुलिस को मिले हैं अहम सुराग
झरिया पुलिस ने कहा की हत्यारों की जगह जेल में है। उन्होंने कहा कि इस हत्या से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। जिस पर छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या करने से पहले इस जगह पर रेकी भी की गई है। शव को गाड़ी से लाकर यहां फेंका गया है। पुलिस जांच कर रही है। हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
6 महीने में मिली तीन लाशें
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बीते छह महीने के भीतर ऐना प्रोजेक्ट के इसी क्षेत्र से करीब तीन लाशें बरामद की जा चुकी हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि जिन लाशों को यहां से बरामद किया गया है, उनकी हत्या एक ही तरीके से की गई है।
पुलिस की लापरवाही से हो रही हैं हत्याएं- बप्पी बाउरी
वहीं भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने कहा कि 6 महीने के अंदर यहां से तीन शव बरामद हो चुका है, परंतु झरिया पुलिस अबतक एक भी केस का उद्भेदन नहीं कर पाई है। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और इस क्षेत्र को अपराधी एक सॉफ्ट प्लेस के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
