किसी “उपाधि” की सीमा में नहीं बांधे जा सकते ‘महात्मा गांधी’- सुप्रीम कोर्ट
AJ डेस्क: महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस याचिका पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी का ओहदा देश में भारत रत्न से कहीं ऊंचा है, उसे भारत रत्न की सीमा में नहीं बांधा जा सकता है।
याचिका पर शुक्रवार को सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में केंद्र सरकार को किसी प्रकार का कोई निर्देश नहीं दे सकती है। बता दें कि महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग कई मंचों से कई बार उठ चुकी है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए इस पूरी बहस पर विराम लगा दिया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
