हठधर्मिता छोड़ सभी को विश्वास में लेकर काम करे रेलवे: सांसद पी एन सिंह
AJ डेस्क: धनबाद के बैंक मोड़-पुराना बाजार से रेलवे स्टेशन के दूसरी छोर को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क पर उठे बवाल पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने रेल मंत्री सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों को कड़ा पत्र लिखते हुए धनबाद रेल मंडल प्रबन्धन की हठधर्मिता रवैया से अवगत कराया है।
सांसद श्री सिंह ने अनल ज्योति से बातचीत के दौरान कहा कि धनबाद रेल मंडल के अधिकारी न सिर्फ गलत बयानबाजी कर रहे हैं बल्कि यहां के जन प्रतिनिधियों को भी नजरअंदाज कर मनमाना रवैया अख्तियार किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है। धनबाद की कोई समस्या है तो सरकार और यहां की जनता का प्रयिनिधि होने के कारण रेल प्रबन्धन को मुझसे सम्पर्क करना चाहिए था। सांसद जनता और रेल अधिकारी के बीच कड़ी की भूमिका निभाते हुए समस्या का निदान कराते। उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास में लिए बगैर मंदिर तोड़ रेलवे ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। वहां एक और धार्मिक स्थल है, क्या वह अतिक्रमण में नही आता।
श्री सिंह ने कहा कि डी ए वी स्कूल के खेल ग्राउंड का मुद्दा किसने जटिल बना रखा है। पहले झरिया रेल लाइन पर ही सड़क बनाने की योजना थी फिर अचानक अभी यह मैदान कब्जा करने का मुद्दा कहाँ से आ गया। रेलवे यह स्पष्ट क्यों नही करता कि मैदान कब्जा कर वहां क्या करना चाहता है। यह मैदान छीन जाने से डी ए वी स्कूल का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। हजारो छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में पड़ जाएगा। नियमानुसार स्कूल के पास खेल का मैदान होना चाहिए। यह मैदान स्कूल का भविष्य तय कर सकता है फिर रेलवे के पास सड़क बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
