कोयलांचल में दो अलग अलग सड़क हादसा में 2 की मौत, आधा दर्जन घायल
AJ डेस्क: महज आठ घंटे के भीतर देश की कोयला राजधानी धनबाद से दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना की सूचना है। जिसमें दो लोगों की जान चली गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए है। घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पहली घटना देर रात 12 बजे के आस पास की है। जानकारी के अनुसार मैथन निवासी रितु राम, मुकेश राम और उमेश कल देर रात करीब 12 बजे बर्थडे पार्टी मना कर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। तभी मैथन संजय चौक के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल जा टकराई। जिसे बाइक सवार रितु राम और मुकेश राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक उमेश घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि दोनों मृत युवकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।

वहीं दूसरी घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र काशीटांड स्थित NH-2 की है। बताया जाता है कि होंडा सिटी कर सवार पांच लोग पाकुड़ से हजारीबाग कोर्ट किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर काशीटांड मोड़ के समीप खड़ी एक हाइवा ट्रक से जा टकराई। जिससे कर सवार चार लोग घायल हो गए। जिसमे से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिसे उचित इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया हर। बाकी घायलों का इलाज पीएमसीएच धनबाद में किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह घटना तेज रफ़्तार के कारण हुई। कार काफी तेज रफ़्तार में थी। इसी दौरान कार सड़क किनारे खड़े हाइवा को पीछे से टकरा गई।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
