गढ़वा: नौवीं की छात्रा हुई गर्भवती, शिक्षा विभाग में खलबली, जाँच शुरू

AJ डेस्क: एक बार फिर गढ़वा में एक छात्रा छह माह की गर्भवती पाई गई है। जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद जिला के डीसी के आदेश पर पूरे मामले की जाँच को लेकर एक तीन सदस्यी जाँच टीम गठित की गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा नौवी की छात्रा है और उसका एक निजी क्लिनिक में गर्भपात भी करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में अबतक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि कांडी थाना की पुलिस और सीडब्ल्यूसी की टीम पीड़िता से पूछताछ के लिए उसके घर जरूर पहुंची थी लेकिन पीड़िता और उसके परिजन घर पर मौजूद नहीं होने की वजह से पुलिस और सीडब्ल्यूसी की बैरंग ही लौट गई। वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा विभाग भी अपने स्तर से मामले की विभागीय जाँच करा रही है लेकिन मीडिया में कुछ भी बताने से बच रही है।
डीसी के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जाँच टीम मामले की जाँच के लिए सोमवार की शाम स्कूल पहुंचे थे। जहाँ उन्हें बताया गया कि 18 जनवरी को शिक्षकों को पीड़ित छात्रा के शरीर को देख कर कुछ शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पीड़ित छात्रा के घर वालो को दी। सूचना पाकर स्कूल पहुंचे परिजनों ने छात्रा को अपने साथ स्कूल से लेकर चले गए। जिसके बाद वो एक निजी क्लिनिक में जाकर पीड़ित छात्रा का गर्भपात करा दिया।
इस मामले पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अनिता देवी का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। स्कूल के तरफ से भी उन्हें कोई सूचना उन्हें अबतक नहीं दी गई है। वहीं गांव की मुखिया प्रतिनिधि गफुर अंसारी का कहना है कि एक छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है और मामले की छानबीन जारी है।
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनन्दन मंडल ने आशंका जताते हुए कहा, ‘स्कूल से छात्राएं घर भी जाती हैं। ऐसे में हर एंगल से मामले की छानबीन जारी है।’
जिला शिक्षा पदाधिकारी के बयां से यह साफ़ हो चुका है कि जांच टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि छात्रा स्कूल में गर्भवती हुई या अवकाश के दौरान घर में। हालांकि परिवारवाले छात्रा को लेकर गांव से कही चले गये हैं जिससे जांच टीम उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गढ़वा के एक दूसरे सरकारी आवासीय विद्यालय में ही एक छात्रा द्वारा एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया था। जिसके बाद इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया। जिसमें अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…