अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ, ट्रस्ट गठन का हुआ एलान
AJ डेस्क: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन का एलान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बारे में जानकारी दी। पीएम ने कहा कि ट्रस्ट के गठन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। पीएम ने कहा, ‘मेरी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए एक वृहद योजना तैयार की है। एक स्वायत्त ट्रस्ट श्री राम जन्मूभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया है। भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण के लिए और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय करने के लिए यह ट्रस्ट पूरी तरह से स्वतंत्र होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पांच एकड़ जमीन मुस्लिमों को देने के लिए यूपी सरकार ने अपनी सहमति दे दी है।’
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में मुस्लिम समुदाय को पांच एकड़ जमीन देने के सरकार के अनुरोध को उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अयोध्या में यह पांच एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी। पीएम ने कहा, ‘हम भले ही अलग-अलग धर्म के मानने वाले हों लेकिन हम सब एक परिवार के हैं और हमारी सरकार इस मंत्र पर काम कर रही है। हम सभी को मिलकर अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आगा आना चाहिए।’
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गत नौ नवंबर को अयोध्या की विवादित 2.77 एकड़ भूमि पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट ने विवादित जमीन को राम लला विराजमान को देने और अयोध्या में ही मुस्लिम पक्ष के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया। कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को एक ट्रस्ट का गठन तीन महीने के भीतर करने का भी आदेश दिया था। यह ट्रस्ट राम मंदिर के निर्माण और उसके विकास से जुड़े अन्य विषयों के बारे में फैसला करेगा।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
