इंसानियत: कुएं में गिरी बेजुबान “बिल्ली” को रेस्क्यू कर लोगों ने बाहर निकाला (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: इस रिपोर्ट के जरिए हम आपकों एक वीडियो दिखाने जा रहे है। जिसमें लोगों ने खुद से एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आफत में फसे एक बिल्ली के लिए। जी हां, यह कई घंटों तक स्थानीय लोगों द्वारा चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में न सिर्फ लोगों ने इंसानियत का परिचय दिया, बल्कि मौत के मुंह में फसे उस बिल्ली को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मामला झारखण्ड के धनबाद जिला का है।
देखें वीडियो-
इंसानियत: कुएं में गिरी बेजुबान "बिल्ली" को रेस्क्यू कर लोगों ने बाहर निकाला pic.twitter.com/P0xrBAM6pf
— analjyoti.com (@AnaljyotiCom) February 6, 2020
दरअसल हुआ ये की निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित एक कुएं में अचानक एक बिल्ली अंदर जा गिरी। जिसके बाद बिल्ली ने अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह कुएं के पानी से निकल कर कुएं के अंदर बने एक बड़े से छेद में जा घुसी। इस दौरान बिल्ली लगातार मदद के लिए, म्याऊ, म्याऊ की आवाज भी लगाए जा रही थी। इसी दौरान उस आवाज के प्रति वहाँ मौजूद लोग आकर्षित हुए। जिसके बाद ग्रामीणों की नजर कुएं में फसी उस बिल्ली पर पड़ी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इसके बाद लोगों ने रस्सी और बाल्टी के सहारे उस बिल्ली को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी घंटो के मशक्कत और प्रयास के बाद कई लोग कुएं में फसी बिल्ली को सकुशल बाहर निकालने में सफल रहे।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
