NTPC कर्णपुरा ताप परियोजना हादसा में दो मजदूरों की मौत, अफरा तफरी
AJ डेस्क: चतरा जिले के टंडवा में एनटीपीसी की उत्तरी कर्णपुरा मेगा ताप परियोजना में बॉयलर गिरने से आज दो मजदूरों की जान चली गई। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए रांची स्थित वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी के 1980 मेगा वाट क्षमता वाली उत्तरी करणपुरा बृहत ताप विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन यूनिट टू के बॉयलर साइट पर गुरुवार को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के सहायक एजेंसी भवानी कंपनी के बॉयलर साइट पर लगभग 56 टन वजन क्षमता वाली रेगुलर गार्ड लगाया जा रहा था। जो अचानक गिर गई। जिसमें मजदूर अर्जुन कुमार यादव और बाबूलाल चौधरी की उसमे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य मजूदर घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह घटना घटी है। मजदूरों के मुताबिक पुलिंग चैन के रोप टूटने के कारण यह घटना घटी। घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा तथा घायलों के समुचित इलाज व मुआवजा की मांग को लेकर प्लांट के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। मजदूर मृतकों के शव को भी उठाने नहीं दे रहे थे। इधर एनटीपीसी प्रबंधन ने घायलों का बेहतर इलाज एवं मृतक के आश्रित को प्रावधान के तहत सहयोग राशि मुहैया कराने की बात कही है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
