{VIDEO} ओवैसी के मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली लड़की गयी जेल
AJ डेस्क: बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की असदुद्दीन ओवैसी की नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच अमूल्या का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमूल्या बताती हैं कि कैसे किसी भी कार्यक्रम में जाने से पहले पूरी टीम इसके लिए तैयारी करती है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है और ना ही ‘अनल ज्योयी’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि करता है।
वायरल वीडियो में क्या कहती हैं अमूल्या
अमूल्या का एक वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। अमूल्या बताती हैं, ‘मेरे पीछे बहुत सारी एडवाजरी कमेटी काम करती हैं जो यह बताती हैं कि आज स्पीच में ये काम करना है, ये स्पीच देना है। मेरे पीछे कंटेट टीम काम करती है, बहुत सारे सीनियर एक्टिविस्ट बात करते हैं। मेरे मां-बाप बोलते हैं कि ऐसे बोलना है, ऐसे करना है और इधर जाना है। एक बहुत बड़ा स्टूडेंट्स ग्रुप है जो इन प्रोटेस्ट, बेंगलुरु स्टूडेंट्स अलायंस पीछे से काम करता है। मैं तो केवल इसका चेहरा हूं असली काम तो वो कर रहे हैं। वो भी बिना किसी फायदे और वास्तविक पहचान के।’
देखें वीडियो-
Amulya Leona,woman who chanted Pakistan Zindabad reveals she's just a face,there's a network of activists, student groups,advisory committee, content team who decide where she has to protest &what she has to speak. Who are those activists? Who's funding her?The truth must be out. pic.twitter.com/TGkzuCAl0G
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) February 20, 2020
अमूल्या के बयान की उनके पिता ने भी आलोचना की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमूल्या ने जो भी कहा उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई बार उससे मुसलमानों से नहीं जुड़ने की सलाह दी, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान देने के लिए भी मना किया था लेकिन उसने नहीं सुना।’ अमूल्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जेल भेज दिया गया है।
देखें वीडियो-
#WATCH The full clip of the incident where a woman named Amulya at an anti-CAA-NRC rally in Bengaluru raised slogan of '…
Posted by Asian News International (ANI) on Thursday, February 20, 2020
ओवैसी ने किया किनारा
दरअसल गुरुवार को ‘संविधान बचाओ’ बैनर के तहत आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों ने ओवैसी के मंच पर पहुंचने के बाद अमूल्या नाम की लड़की को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। महिला ने वहां उपस्थित लोगों से अपने साथ ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ का नारा लगाने को कहा। इसके बाद ओवैसी उससे माइक छीनने के लिए बढ़े और अन्य लोग भी महिला को हटाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद ओवैसी ने कहा, ‘न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का इस महिला से कोई संबंध है। आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था। यदि मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता। हम भारत के लिए हैं और हम किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते।’
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
