ढुल्लू प्रकरण: विधायक पत्नी ने पुलिस और विरोधियों पर बोला हमला, साजिश होगा बेनकाब
AJ डेस्क: ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दबाव में आकर धनबाद पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर रही है। मुझे तो पुलिस के उस दिन के व्यवहार पर अब तक विश्वास नहीं हो रहा है। यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। लेकिन वो ये जान ले विधायक जी के साथ धनबाद ही नहीं, बल्कि पूरे झारखण्ड की जनता उसके साथ खड़ी है। वो विधायक जी का एक बाल भी बांका नहीं कर सकेंगे।’ यह तमाम बातें आज बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्म पत्नी सावित्री देवी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से कही।
धनबाद भाजपा के बाद अब विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने धनबाद पुलिस और अपने विरोधियों के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोल दिया है। आज इसी क्रम में उन्होंने बाघमारा के चिटाही स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद पुलिस और विधायक ढुल्लू महतो के विरोधियों पर जमकर बरसी। उन्होंने बाघमारा विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कमला कुमारी से शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘कमला कुमारी जो कल तक विधायक जी पर छेड़खानी और यौन शोषण के प्रयास का आरोप लगाती फिर रही थी वो आज सत्ता बदलते ही सीधे विधायक जी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही है। उनका यह बदलता बयान उनके चरित्र को दर्शाता है। ऐसे लफ्ज सिर्फ एक चरित्र हिन् महिला ही निकाल सकती है।’
इसके बाद वो जमीन मामले में उपजे विवाद और उसपे हुई पुलिस एक्शन पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, ‘यह पूरा केस विधायक जी को एक साजिश के तहत फ़साने के मकसद से तैयार किया गया है। 14 फ़रवरी जिस दिन आवेदन दिया गया उस दिन आवेदक के घर पर उनके पिता स्वर्गीय कन्हाई महतो का क्रिया कर्म चल रहा था। वहीं विधायक जी यग में बैठे थे। आवेदन में भी जबरन महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटना का जिक्र किया गया है, ताकि केस को नान बेलेबुल बनाया जा सके। जबकि ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं। उसके भाइयों खुद मेरे आवास पर आकर कहा है।’
इसके बाद उन्होंने बुधवार को विधायक ढुल्लू महतो के घर पर हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे पुलिस के उस दिन के व्यवहार पर अब तक विश्वास नहीं हो रहा है। कल तक जो पुलिस वाले मेरे घर पर आकर चाय नाश्ता करते थे वही पुलिस वाले उस दिन महिलाओं को गन्दी गन्दी गालियां दे रहे थे। वो कह रहे थें ऊपर से दबाव है कार्रवाई करना ही पड़ेगा। वहीं एसएसपी साहब ने तो बाद में कह ही दिया की हेमंत सोरेन का दबाव है कार्रवाई करने के लिए। लेकिन उस दिन के बाद से मुझे पुलिस वालों पर से विश्वास उठ गया है। अब मैं किसी भी पुलिस वाले को अपने घर पर चढ़ने नहीं दूंगी।’
इसके बाद वो गिरिडीह के पूर्व सांसद को भी अपने रडार पर लिया। उन्होंने कहा, ‘भले ही जानता और पार्टी उन्हें भाजपा का मानती हो लेकिन मैं उन्हें भाजपा की नहीं मानती। वो एक बुजुर्ग है पांडे (ब्राह्मण) है उसके बावजूद उन्होंने ऐसा काम किया। जिस महिला के साथ उनका ही अवैध संबंध था उसी महिला को आगे करके उन्होंने विधायक जी को फ़साने का काम किया। कम से कम उन्हें अपने उम्र का तो लिहाज होना चाहिए था। कमला कुमारी के साथ रविंद्र पांडे का अवैध संबंध है, विधायक जी का नहीं।’
इसके बाद उन्होंने विजय झा, ओपी लाल, रणविजय सिंह और जलेश्वर महतो का नाम लेते हुए कहा, ‘इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। ये सभी स्क्रैप हो चुके है। इनके दिमाग में पूरी तरह से जंग लग चुका है। ये सभी सोते-जागते बस यही सपना देखते है कि अब कौन से सडयंत्र में विधायक जी (ढुल्लू महतो) को फसाया जाए। लेकिन मैं उन्हें चेतावनी देते हुए कहती हूँ की सच को आप परेशान कर सकते है पराजित नहीं कर सकते। आप सभी जितना भी सडयंत्र रच लें लेकिन अंत में जीत सच (ढुल्लू महतो) की होगी।’
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
