देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक

AJ डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के अधिकांश शहरों में स्कूल कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सिनेमाघर, मॉल आदि जगहों को बंद कर दिया गया है। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया जा रहा है। कोरना वायरस के कारण देश के कई मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कई मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस के चलते अब झारखण्ड स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग देवघर बैजनाथ मंदिर को भी 20 मार्च से 31 मार्च तक एहतियातन बंद कर दिया गया है।

 

 

आज एक बयान जारी करते हुए देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों देश का जो माहौल है, इसके मद्देनजर जिस तरह के एहतियात बरते जा रहे है और सरकार इस संबंध में जिस तरह के दिशा निर्देश जारी कर रही है उसको देखते हुए 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए बाबा बैधनाथ मंदिर में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबद्ध लगाया जा रहा है। इस दौरान बाहरी श्रद्धालु न तो बाबा की पूजा कर सकेंगे और न ही उनका दर्शन।

 

 

उन्होंने कहा कि इस दौरान शिर्फ मंदिर के पुरोहित बाबा बैधनाथ की प्रातः पूजा और संध्या काल का श्रृंगार पूजा करेंगे। इस दौरान वहां किसी और की उपस्थिति बिलकुल वर्जित रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय कोरोना के संक्रम को रोकने को लेकर लिया गया है। इस निर्णय के लेने से पूर्व उपायुक्त नैंसी सहाय, पंडा धर्मराक्षणि सभा और तीर्थ पुरोहित समाज के बीच एक बैठक हुई, जिसके बाद यह अहम् फैसला लिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »