‘कोई भूखा न सोए’: युवा नेता रमेश के बाद विधायक राज भी पहुंचे झुग्गियों तक
AJ डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की। साथ ही मोदी जी ने एक और अनुरोध किया कि आपके आस पास के क्षेत्र में कोई भूखा न सोए, इसका भी ख्याल रखना है।

कोयलांचल की अवाम ने प्रधानमंत्री के अपील को गम्भीरता से लिया है। विहिप के नेता रमेश पांडे ने एक मुहिम छेड़ दिया। अपने समर्थकों संग वह कोयलांचल के हर वो क्षेत्र में राशन के साथ पहुंचने लगे, जहाँ से उन्हें किसी जरूरतमंद के होने की सूचना मिलती है। चावल, आटा, दाल, आलू के साथ फेस मास्क वह जरूरत मंद तक पहुंचा रहे हैं। सेवा का काफिला यहीं तक नही सिमटा है। रमेश पांडे और उनके साथी उन्हें भी भोजन का पैकेट और पानी पहुंचा रहे हैं जो दिन रात हम सबों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। सड़क किनारे उन्हें कोई मजबूर दिख जाता है तो राशन के अलावा पुड़ी सब्जी का पैकेट भी दिया जाता है। रमेश पांडे का काफिला छमछम किन्नर के यहां जाकर किन्नर समाज के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराया।

विधायक राज सिन्हा ने जरूरतमन्दों के बीच बांटा राशन-
विधायक राज सिन्हा ने आज ठेला वाले, रिक्शा चालक, मजदूर और राज मिस्त्री का काम करने वालो के बीच राशन बांटा। यह वर्ग लॉक डाउन में बेरोजगार हो चुका है। धनबाद के नूतनडीह को ऑपरेटिव कॉलोनी एवम जगजीवन नगर हांड़ी पट्टी में जाकर विधायक ने चावल, दाल, चुड़ा और गुड़ का पैकेट बांटा। विधायक ने इस मौके पर कहा कि अभी सब कोई अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने समाज के सक्षम लोगो से अपील की है कि वह अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आएं।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
