कोयलांचल में बढ़ने लगे सहयोग के हाथ, अलग-अलग संस्थान ने DC को सौंपे 5 लाख का चेक
AJ डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निबटने के लिए अब कोयलांचल के विभिन्न संगठनों ने राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का निर्णय ले लिया है। यही नही जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को भी सहयोग करने के लिए लोग आगे आने लगे हैं।
धनबाद के हेमकुंड फिलिंग प्वाइंट नामक पेट्रोल पम्प प्रबन्धन की ओर से “फ्यूल एट डोर स्टेप” सेवा की शुरुआत की गयी है। डीज़ल से भरा टैंकर ऑर्डर पर उपभोक्ताओं के दरवाजा तक जाकर डीजल मुहैया कराएगा। पेट्रोल पंप के प्रबन्धन ने एम्बुलेंस, सदर अस्पताल की गाड़ियों तथा पुलिस के वाहनों में डीजल भरने का सेवा शुल्क नही लेने की घोषणा की है।

बिल्डर्स एसो ने दिए 3 लाख का चेक-
धनबाद बिल्डर्स एसोसिएशन ने कोरोना महामारी से निबटने के लिए आज मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख रूपये का चेक उपायुक्त अमित कुमार को सौंपा। एसोसिएशन के विनय सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद अग्रवाल, राकेश सिंह और बिटु हेलीवाल ने समाहरणालय जाकर उपायुक्त को चेक सौंपा।

राज कमल सरस्वती ने दिए 2 लाख-
राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर ने भी आज धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक सौंपा। इस चेक में 2 लाख रु की राशि भरी गयी है। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, संजीव अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, केशव कान्त हड़ोदिया ने उपायुक्त से भेंट कर उन्हें चेक सौंपा।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
