सुगियाडीह के दास बस्ती में खिचड़ी वितरण
AJ डेस्क: लॉक डाउन की अवधि में लगभग अपने अपने घरों में कैद हो चुके मजदूर, मेहनतकश को भोजन की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए आज ‘चिते’ नामक संस्थान ने सुगियाडीह के दास टोला में जरूरतमन्दों के बीच खिचड़ी का वितरण किया।
छात्र जन संघर्ष समिति के नेता उदय प्रताप सिंह एवम मुकेश सिंह ने कहा कि अभी भी बहुत सारे मुहल्लों में सरकारी सहायता नही पहुंच पा रही है। इसके लिए वह सब उपायुक्त से बात भी करेंगे। वैसे चिते और छात्र जन संघर्ष समिति संयुक्त तत्वाधान में गरीबो को भोजन उपलब्ध कराते रहेगा।

उधर चिते के सचिव ब्रज भूषण कुमार ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में कोई भूखा न रहे, इसलिए उनकी संस्था ने प्रतिदिन 150 पैकेट भोजन बाँटने का निर्णय लिया है। लोक गायक विवेक सिंह, पंकज सिंह, राहुल सिंह, रवि रमन, निखिल सिंह, रौशन कुमार, अभिषेक सिंह, विशाल सिंह आदि ने सहयोग किया।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
