समाज सेवी युवा नेता रवि ने गरीबों को कराया भोजन
AJ डेस्क: कोरोना वायरस, लॉक डाउन, बेरोजगारी सभी तरह के काम ठप्प हो जाने के दौर में कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है। समाजसेवी युवा नेता रवि चौबे ने जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ रखी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल और बोकारो जिला यूथ इंटक कमिटी ने आज कुर्मीडीह रेलवे स्टेशन के समीप अवस्थित बस्ती में जाकर वहां रहने वाले 1300 लोगों को खिचड़ी खिलाया। युवा नेता रवि चौबे ने कहा कि गरीबों के इस तरह की बस्तियों में कोई झाँकने या सहयोग करने वाला सामने नही आ रहा है। सेवा दल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, देवेंद्र तिवारी, अशोक सिंह, सनातन बाउरी, नन्दन कुमार, सतीश कुमार, नितेश कुमार, चोलेश्वर महतो, ज्वाला सिंह और आनन्द महतो ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
